डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्श और विचार आज के दौर में भी प्रासंगिक :- प्रियंका बैलान मेघवाल

श्रीगंगानगर। भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका बैलान मेघवाल ने कहा है कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्श तथा विचार आज के दौर में भी उतने ही प्रासंगिक है,जितने की देश की आजादी के समय में थे। डॉ भीमराव अंबेडकर की आज जयंती पर गोल बाजार में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करने के पश्चात उपस्थित लोगों को प्रियंका बैलान संबोधित कर रही थीं। 


उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने संविधान की संरचना करते समय ऐसे नियम- कायदे और प्रावधानों का समावेश किया जिसकी वजह से आज देश में लोग समानता के अधिकार तथा बुनियादी अधिकारों के साथ रह रहे हैं। देश निर्माण में डॉ. अंबेडकर के इस योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। डॉ. अंबेडकर लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी थे। उन्होंने ही युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रेरित किया। पिछड़े और  दबे-कुचले लोगों को समाज की अग्रणी पंक्ति में लाने के लिए उन्होंने जो कुछ किया जा सकता था,वह संविधान के जरिए और अपने अन्य योगदान से किया। इस मौके पर श्री यादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष, राज्य मंत्री प्रहलाद राय टाक, पूर्व उपमुख्य सचेतक डॉ. ओपी महेंद्रा, गंगानगर विधायक जयदीप बिहानी, पूर्व जिला प्रमुख सीताराम मौर्य,सभापति गगनदीपकौर,नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष संजय महिपाल, पार्षद ओमी मित्तल,पूर्व पार्षद ओमी नायक, डॉ मदन मेव, भाजपा नेता क्रांति चुघ, वरिष्ठ नेत्री कमलेश वर्मा तथा श्रीमती सोनू पटीर सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ